Hindi Sahitya Parishad

हिंदी साहित्य परिषद अर्धवार्षिक वृत्तांत

शंकर नारायण महाविद्यालय में इस वर्ष दि. 14 सितम्बर , 2019 को हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न कविताओं आदि का पाठ किया । कु. मनीषा जोशी ने चाय का दूसरा प्याला का कथाकथन किया। रविकुमार माली, कु. संध्या मिश्रा एवं कु शारदा भाकर ने हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रकट किए। कु फरकत चोधरी ने उर्दू शायरी सुनाई ।

हिंदी साहित्य परिषद की ओर से दि 26 जुलाई , 2019 को अंग्रेजी और मराठी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके विषय थे-

  • संस्कार और स्मार्ट फोन

  • छात्र और चुनाव विश्व

  • मिशन चांद्रयान 2

  • अंग्रेजी वैश्विक भाषा

निबंध प्रतियोगिता के विजेता -

दि. ६ जनवरी ,२०१८ को कथाकथन , काव्य वाचन गायन तथा शायरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । छात्रों ने इस अवसर का लाभ उठाया । २४ जनवरी, २०१८ को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अंतर्महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाता है ।

३१ , जनवरी , २०१८ को अंतर्महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । आसपास के नौ महाविद्यालयों के छात्रों ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए ।यह प्रतियोगिता शंकर नारायण महाविद्यालय एवं हिंदी साहित्य परिषद की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है । आनेवाले दिनों में हिंदी साहित्य परिषद अन्य अनेक प्रकार की महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्रों को मंच प्रदान करने में सहायता करेगी ।

हिन्दी साहित्य के सदस्य :

  • डॉ. मनीषा रा. घरत (अध्यक्षा)

  • प्रा. नीलम पाटील

  • प्रा. जीवन धन्दर

  • प्रा. उर्मिला डिसूज़ा

छात्र प्रतिनिधि :-

    hindi/h6_2013-14.jpg" title="">

     

  •  

  •  

  • -->

कु. रूद्र वरुण सिन्हा                    

सचिव                            

हिंदी साहित्य परिषद